IPL 2024: पहले मैच में ही एमएस धोनी के पास होगा ये उपलब्धि हासिल करने का मौका
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का एक बार फिर से जलवा देखने को मिलेगा। 42 साल के एमएस धोनी इस बार अन्तिम बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस मैच में महेन्द्र सिंह धोनी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। आईपीएल 2024 के पहले मैच में 43 रन बनाते ही वह सीएसके की ओर से खेलते हुए पांच हजार रन पूरे करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। इससे पहले सीएसके की ओर से केवल सुरेश रैना ही ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर सके हैं।
चेन्नई को पांच बार आईपीएल खिताब जीता चुके एमएस धोनी आईपीएल में इस टीम की ओर से 4957 रन बना चुके हैं। अब उनके पास आईपीएल 17 के उद्घाटन में मुकाबले में ये कारनामा करने का मौका होगा।
PC: espncricinfo