खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण पूरी तरह से भारत में ही खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद टूर्नामेंट का बचा हुआ कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। इससे पहले भारतीय बोर्ड ने केवल दो सप्ताह के लिए ही टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित किया था।

इसके बाद ये कयास लग रहे थे कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों का आयोजन विदेश में करवाया जा सकता है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूरा कार्यक्रम घोषित कर इन कयासों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा।

वहीं प्लेऑफ मैच 21 मई से शुरू होंगे। लीग स्टेज का अन्तिम मुकाबला 19 मई को होगा। आईपीएल का ये संस्करण 22 मार्च को शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन सीएसके ने आरसीबी को शिकस्त देकर विजयी आगाज किया था।

PC: aajtak, iplt20.com

Related News