IPL 2022: Video वायरल शिखर धवन मार खाते हुए गिर पड़े, थप्पड़-लातों की हुई बरसात !
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स की टीम का सफर लीग राउंड में ही खत्म हो गया. टीम के सभी खिलाड़ी मुंबई से अपने-अपने घर लौट चुके हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए इस सीजन में शिखर धवन ने जमकर रन बनाए थे लेकिन फिर भी टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके. टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब नहीं हो पाई. उनकी इस हरकत से निराश उनके पिता ने घर पहुंचते ही शिखर (Shikhar Dhawan) धवन पर लात और घूसों की बरसात कर दी. यह हम नहीं कह रहे. यह तो शिखर धवन ने वीडियो शेयर करके खुद फैंस को बताया. धवन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से -
* शिखर धवन के पिता की एक्टिंग के मुरीद हुई दिग्गज गेंदबाज :
वीडियो पर भारत के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने कमेंट किया और लिखा, ‘तुम्हारे बापू तो तुम से भी बड़े भी एक्टर हैं.’ वहीं स्पोर्ट्स प्रेजेंटर गौरव कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पूरा परिवार ही अच्छा परफॉर्मर है. शिखर धवन का शेयर किया गया यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है. उन्होंने इसे जमकर शेयर किया ’ शिखर धवन की टीम तो प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई लेकिन गब्बर का बल्ला खूब बोला. उन्होंने 14 मैचों में 122.74 के स्ट्राइक रेट से कुल 460 रन बनाए, जिसमें नाबाद 88 रन सर्वाधिक निजी स्कोर रहा है. शिखर ने पूरे सीजन में 47 चौके और 12 छक्के लगाए. आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह फिलहाल धवन छठे स्थान पर हैं।
* धवन के पिता का फूटा गुस्सा
शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पिता जमकर लात-घूसें बरसा रहे हैं. धवन के पिता ने पहले धवन को थप्पड़ मारा और फिर जमीन पर गिराकर जमकर लातें भी मारीं. बाकी लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह नहीं रुके. इस दौरान धवन केवल पिटते रहे और कुछ नहीं कहा. यह सब असल में नहीं हुआ बल्कि उनके पिता ने सिर्फ वीडियो बनाने के लिए इस तरह से एक्टिंग की. वीडियो में धवन के पिता किसी डॉन की तरह काले रंग की कोट पैंट पहने दिख रहे हैं. उनके साथ कुछ और लोग भी थे जिसमें एक पुलिस वाला भी दिखाई दे रहा था. वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘नॉकआउट के लिए क्वालिफाई न करने पर पिता ने मुझे ही नॉकआउट कर दिया।