IPL 2022: दो महीने बाद टेंडर निकाल सकता है BCCI, पहले मई में होना था, लेकिन अब
पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना ने भारतीय क्रिकेट पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। पहले इसकी वजह से IPL 2021 को बीच सीजन में सस्पेंड करना पड़ा। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2022 सीजन के लिए 2 नई टीमों की घोषणा को भी आगे बढ़ाने की सोच रहा है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड अब जुलाई या अगस्त में टेंडर रिलीज कर सकता है। बोर्ड के मुताबिक फिलहाल उनका ध्यान मौजूदा सीजन को खत्म करने का है। इस पर फैसला लेने से पहले वे नई टीमों के लिए टेंडर नहीं निकालेंगे।
इससे पहले BCCI के एक अधिकारी ने मार्च में कहा था कि मई में 14वें सीजन के बीच में नई टीमों पर फैसला लिया जाएगा। बोर्ड ने कहा था कि नीलामी से लेकर टीम फाइनल करने तक की पूरी प्रक्रिया मई में हो जाएगी। एक बार टीम फाइनल होने के बाद वे टीम बनाने को लेकर काम शुरू कर सकते हैं।
ये पहली बार नहीं होगा कि एक सीजन में 10 टीमें खेलेंगी। इससे पहले IPL 2011 में भी 10 टीमें खेल चुकी हैं। पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स हिस्सा लेने वाली 2 नई टीमें थीं। हालांकि, इसके बाद कोच्चि को बैन कर दिया गया। IPL के 2012 और 2013 सीजन में 9 टीमों ने हिस्सा लिया था।