भारत में ही होगा IPL 2021 का आयोजन, जानिए किस दिन हो सकता है टूर्नामेंट
पिछले साल भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन नहीं हो पाया था। इस कारण से गत वर्ष आईपीएल यूएई में किया गया था। लेकिन इस बार भारत में ही आईपीएल होने की संभावना है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस बात को कह चुके हैं कि वो आईपीएल 2021 का आयोजन हर हालत में भारत में ही करना चाहेंगे। मीडिया रिपोर्ट में इस टूर्नामेंट की तारीख का ऐलान हो गया है।
'इनसाइड स्पोर्ट' की रिपोर्ट के अनुसार आइपीएल 2021 का आयोजन इस साल 11 अप्रैल से किया जा सकता है। इस पर अंतिम फैसला आना बाकी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसारटूर्नामेंट की तारीख से पहले महिला वनडे टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन भी पूरा हो जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल का फाइनल 5 या 6 जून को होने की उम्मीद है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रही है। इंग्लैंड को इस दौरे में चार टेस्ट मैचों के अलावा पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। दौरे का समापन 28 मार्च को होना है।