IPL 2021:सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक सबसे तेज रफ्तार से गेंद फेंकने वाले भारतीय बॉलर बनें
जयपुर।आईपीएल 2021 में हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच हुए लीग मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक इस आईपीएल सीजन में सबसे तेज रफ्तार से गेंद फेंकने वाले भारतीय बॉलर बन गए है।उमरान मलिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 152.95 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी से उनके कोच हुए प्रभावित—
उमरान मलिक का सिलेक्शन अंडर-19 और अंडर-23 के लिए जम्मू कश्मीर की टीम में हुआ था।लेकिन उमरान मलिक को ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला।उमरान मलिक को तेज गेंद के चलते सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में नेटबॉलर के तौर पर मौका मिला। बाद में उन्हें टीम में और फिर प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया।
उमरान मलिक के कोच रणधीर सिंह ने उनकी तेज गेंदबाजी को लेकर बताया कि, 'उमरान मलिक 17 साल की उम्र में उनके पास आए थे। तब उमरान मलिक की स्पीड काफी अच्छी थी। अन्य बल्लेबाज उनकी गेंद खेलने से डरते थे।उमरान मलिक कह स्पीड देखने के बाद कोच रणधीर सिंह ने कहा था कि वह गेंदबाजी पर अपना फोकस करें और रेगुलर प्रैक्टिस करें।कुछ ही दिनों बाद उमरान मलिक का सिलेक्शन अंडर-19 टीम में हो गया।उमरान की तेज गेंदबाजी से खिलाडियों के चोटिल का लगता डर—
उमरान मलिक के कोच रणधीर सिंह ने बताया कि साल 1999 में असम की टीम जम्मू कश्मीर की रणजी टीम के साथ मैच खेलने के लिए आई थी।उस दौरान उमरान मलिक को असम टीम ने नेट बॉलर के तौर पर शामिल किया। उमरान की स्पीड को देखकर असम टीम के कोच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा ने उमरान को कहा कि गेंद की स्पीड कम रखें, नहीं तो मैच से पहले ही असम के खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे।
कोच रणधीर सिंह ने कहा कि उमरान काफी ताकत से गेंद फेंकते हैं। उन्हें सही मार्गदर्शन मिले, तो उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिल सकता है।