बस कुछ ही दिनों में आईपीएल शुरू होने वाला वाला है , लेकिन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे में चोट की वजह से आईपीएल 2021 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स अय्यर को उनकी पूरी सैलरी देगी, जो कि 7 करोड़ रुपये है। अय्यर को भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।

इसके बाद वो इस सीरीज से बाहर हो गए थे। बीसीसीआई के मुताबिक उनके कंधे की सर्जरी 8 अप्रैल को होगी। इस वजह से वो समय पर फिट नहीं हो पाने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे।

श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत पूरी सैलरी मिलेगी। साल 2011 में लागू इस नीति में कहा गया है कि चोट या दुर्घटना की वजह से आईपीएल का सीजन छूटने पर सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को पूरा मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा वो खिलाड़ी इस योजना के लिए योग्य होगा, जो नेशनल ड्यूटी करते समय चोटिल हो जाता है या फिर उसके साथ कोई दुर्घटना घटती है। अय्यर भारतीय टीम का हिस्‍सा थे जब इंग्‍लैंड के खिलाफ वह कंधे की चोट के कारण बाहर हुए। ये स्‍कीम गैर-अनुबंधित खिलाड़‍ियों के लिए नहीं है।

Related News