IPL 2021: UAE पहुंचे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, कोहली-सिराज कल भरेंगे उड़ान
क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल की शुरुआत होने वाली है और इसके लिए अब खिलाड़ियों ने UAE पहुंचना शुरू कर दिया है आपको बता दें कि कोविड-19 के चलते आईपीएल का खेल बीच में ही रोक दिया गया था अब उसके बाद इस खेल को फिर से शुरू किया जा रहा है और उसी के लिए खिलाड़ी अब UAE पहुंच रहे हैं।
खबर आ रही है कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अपनी गेम की तैयारी के लिए वहां पहुंच चुके हैं वहीं इसके साथ-साथ अब कॉल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी कोहली भी कल उड़ान भर सकते हैं और वहां पर पहुंचकर अपने खेल की तैयारियां शुरू कर सकते हैं।
इनके चलते पिछले कुछ समय से कई मैच रद्द हुए हैं और हाल ही में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच को भी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अब रद्द किया गया है क्योंकि कुछ खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।
आपको बता दें कि पिछली बार जब आईपीएल भारत में शुरू किया गया था तो बायो बबल के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा था लेकिन फिर भी इस बायो बबल में सेंध लग गई और वह 19 से संक्रमित कुछ खिलाड़ी हो गए थे जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया था।
अब इसकी वापस शुरुआत की जा रही है इसीलिए सऊदी अरब में इसकी शुरुआत की जा रही है जहां पर अब खिलाड़ी पहुंचना शुरू कर रहे हैं बता दें कि सभी खिलाड़ियों को वहां जाने के लिए सबसे पहले अपनी rt-pcr की जांच करवानी पड़ रही है और उसकी नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही खिलाड़ी वहां पहुंच पा रहे हैं।