MI vs DC Playing 11: दिल्ली प्लेऑफ क्वालीफाई करने से एक मैच दूर, मुंबई की बढ़ गई है मुश्किलें, देखें दोनों की प्लेइंग 11
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 46वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। दिल्ली प्लेऑफ की रेस में क्वालीफाई करने के लिए अब केवल एक मैच दूर हैं। लेकिन वहीं दूसरी और मुंबई इंडियंस (MI) अब लय पकड़ती नजर आ रही है। टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को मात देकर यूएई में अपनी पहली जीत दर्ज की है।
इस बार मुंबई की टीम प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने को लेकर अब दबाव में है। वह अब तक सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है। ऐसे में उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। दिल्ली अब तक मुंबई से चार बार भिड़ी है और चारों बार मुंबई जीती है।
हालांकि इस सीजन दिल्ली ने मुंबई को एक लीग मैच में मात दी है। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को दबाव में क्रिकेट खेलना बखूबी आता है और ऐसे में दबाव में होने के बावजूद उसका पलड़ा भारी दिख रहा है।
MI vs DC Predicted-XI IPL 2021 Mumbai Indians vs Delhi Capitals
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (C), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (C & WK), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, आवेश खान.