IPL 2021 : जानिए पिछले साल किन किन खिलाड़ियों के सिर सजी थी ऑरेंज और पर्पल कैप
इंडियन प्रीमियर लीग का 14 सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी और टीम को लेकर काफी उत्साहित है। लेकिन पिछले सीजन की बात करे तो लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। वहीं कगिसो रबाडा 30 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने सिर पर सजाया था।
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है। यह अवॉर्ड 25, अप्रेल 2008 को पहली बार दिया गया था। शॉन मार्श ऑरेंज कैप लेने वाले पहले खिलाड़ी है। टूर्नामेंट के दौरान जिस भी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन होते हैं वह फील्डिंग करते समय ऑरेंज कैप पहन सकता है। IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। राहुल ने 14 मैच की 14 पारियों में 58 चौके और 23 छक्के की मदद से 670 रन बनाने में सफल रहे। जिसके कारण राहुल ने ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था।
IPL 2020 : टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट...
— लोकेश राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब): 14 मैच, 670 रन, 132* बेस्ट
— शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स): 17 मैच, 618 रन, 106* बेस्ट
— डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) : 16 मैच, 548 रन, 85* बेस्ट
— श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स) : 17 मैच, 519 रन, 88* बेस्ट
— ईशान किशन (मुंबई इंडियंस) : 14 मैच, 516 रन, 99 बेस्ट