IPL 2021: बदकिस्मती के शिकार हुए Ishan Kishan , इस तरीके से गंवाया विकेट
हर दिन आईपीएल का मुकाबला बहुत ही जबरदस्त हो रहा है, हर टीम एक दूसरे को पछाड़कर आगे बढ़ने में है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 के 13वें मुकाबले में रोहित शर्मा के अलावा मुंबई की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, आपको बता दे मुंबई इंडियंस को अपने विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और महज 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ईशान किशन बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अमित मिश्रा ने जब 18वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकी तो बॉल ईशान के बल्ले से लगकर उछल गई और स्टंप्स से टकरा गई और अंपायर ने आउट का इशारा कर दिया।
मुंबई इंडियंस को उसकी खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा, रोहित की टीम ने ऋषभ पंत की सेना को 138 रन का लक्ष्य दिया था जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर दिया और 6 विकेट से जीत हासिल की।