Women T20 Challenge2022: ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज में होगी कांटे की टक्कर, जानें टीम के पावरफुल खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। वूमंस T20 चैलेंज के चौथे सीजन का शुभारंभ सोमवार से पुणे में होने जा रहा है। हम आपको बता दें कि इस सीजन का पहला मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच होने जा रहा है। सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर है तो ट्रेलब्लेजर्स की कमान स्मृति मांधना के हाथों में है। आइए जानते हैं इन दोनों टीमों के पावरफुल खिलाड़ियों के बारे में।
सुपरनोवाज टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उप-कप्तान), एलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पूनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टन, सुने लुस, मानसी जोशी।
ट्रेलब्लेजर्स टीम
स्मृति मांधना (कप्तान), पूनम यादव (उप-कप्तान), अरुंधति रेड्डी, हेले मैथ्यूज, जेमिमा रॉड्रिग्ज, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, साइका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया डंकले , सुजाता मलिक, श्रद्धा पोखरकर।