इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल कुछ नए चेहरे अपना जलवा बिखेरते हैं, तो कई बड़े दिग्गज इस खेल से विदा लेते हैं,लेकिन बात करे पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तो IPL 2020 में CSK का नेतृत्व किया। उस वक्त आशंकाएं जताई जा रही थीं, कि वह धोनी का आखिरी IPL होगा,तब धोनी ने खुद सीजन के अपने आखिरी मैच में ऐसी किसी भी आशंका को खारिज करते हुए कहा था कि वह अगले साल भी लौटेंगे, अब धोनी लौट आए हैं, तो साथ ही लौट आया है वही सवाल।

CSK को 3 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी IPL 2021 की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में करेंगे, ऐसे में क्या ये धोनी के आखिरी IPL की शुरुआत भी होगी? ये सवाल हवा में है और इसका जवाब दिया है CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने, उनका मानना है कि निश्चित तौर पर ये धोनी का आखिरी IPLनहीं है।

“मुझे नहीं लगता कि ये उनका आखिरी साल होने जा रहा है, ये मेरा निजी विचार है और मुझे नहीं लगता कि हम अभी किसी और की तलाश कर रहे हैं.”

Related News