IPL 2021 final:आईपीएल 2021 का खिताब जीतने क बाद CSK टीम के कोच ने बुढ़ा कहने वाले लोगों का दिया जवाब
जयपुर।आईपीएल 2021 के अंतिम मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करते हुए जीत दर्ज की है।आईपीएल 2021 में खेले गए फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल कर टीम ने आईपीएल के चौथे खिताब पर कब्जा जमाया है। इस जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जहां टीम के प्रदर्शन की सराहनी की वहीं को चस्टेफन फ्लेमिंग ने उन लोगों को फटकार लगाई है, जिन्होंने उम्र दराज खिलाड़ियों के होने पर टीम पर निशाना साधा था।
चेन्नई सुपर किंंग्स टीम के कोच स्टेफन फ्लेमिंग ने मैच जीतने के बाद कहा कि,हमने वैसे तो काफी सारे फाइनल मैच खेले हुए हैं लेकिन जो बात सबसे ज्यादा मायने वह होती है लकीर के उतर जाकर जीत हासिल कर ट्राफी उठाना है। हमारी टीम में खेल रहे खिलाड़ियों के उम्र को लेकर भी काफी आलोचना की जाती रही है, लेकिन उन सभी खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर अपना योगदान दिया। सभी ने एक स्तर उंचा उठकर प्रदर्शन कर दिखाया। हम युवाओं को महत्व देते हैं लेकिन अनुभव बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
इस टूर्नामेंट में चेन्नई को उम्र दराज खिलाड़ियों ने टीम के लिए जीत का रास्ता बनाया। ड्वेन ब्रावो, रोबिन उथप्पा और फाफ डु प्लेसिस ने अहम मुकाबलों में बेहतर खेल दिखाया। उथप्पा ने क्वालीफायर और फाइनल में शानदार पारी खेली तो वहीं डु प्लेसिस ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार बल्लेबाजी की। वह रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे है।
कोच स्टेफन फ्लेमिंग ने कहा है कि हम नंबर में ज्यादा घुसना नहीं चाहते हैं और ना ही आंकड़ों पर ही ध्यान देंगे। हमारी टीम ऐसी है जो अपने आप की सुनती है और जो अंदर से आत्मविश्वास जगता है उसी पर चलती है। हां यह बात बिल्कुल सही है कि हम थोड़े पुराने ख्याल के लोग हैं लेकिन जो बात मायने रखती है कि यही चीजें हमारे लिए काम करती हैं और एक टीम के तौर पर हम अच्छा करते हैं।