कोरोना के कहर को देखते हुए इस साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप को यूएई शिफ्ट किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी है। शाह ने बताया कि बीसीसीआई सोमवार को इंटनरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को इस बात की जानकारी देगा कि टी-20 वर्ल्ड कप को यूएई शिफ्ट किया जा रहा है। बीसीसीआई ने आईसीसी से 28 जून तक का समय मांगा था। यूएई में ही आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच भी खेले जाने हैं।


'एएनआई' के साथ बातचीत करते हुए जय शाह ने कहा, 'हम आज आईसीसी को इस बात की जानकारी देंगे कि हम टी-20 विश्व कप को यूएई शिफ्ट कर रहे हैं। टूर्नामेंट की तारीख का फैसला आईसीसी करेगा।

' खबरों के मुताबिक, टी-20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो सकती है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए 31 मैच खेले जाने हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे फेस के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होंगे और फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Related News