IPL 2021: विराट की टीम RCB के लिए बुरी खबर, टीम का बिस्फोटक खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को बड़ा झटका लगा है, आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हो गए हैं, विराट कोहली की टीम ने फिलिप के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है। न्यूजीलैंड के अनकैप्ड खिलाड़ी फिन एलन इस सीजन में जोश फिलिप की जगह लेंगे।
जोश फिलिप को आरसीबी ने पिछले सीजन से पहले साइन किया था, जोश फिलिप को पिछले साल पांच मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 78 रन बनाए।
जोश फिलिप को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका भी मिला था, लेकिन जोश फिलिप निजी कारणों की वजह से आईपीएल 14 से बाहर हो चुके हैं।