खेल डेस्क: 27 साल के तमिलनाडु के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए इस बार का आईपीएल बेहद खास है आईपीएल 2019 के लिए नीलामी में इस खिलाड़ी ने धूम मचा दी थी, जब इस मिस्ट्री स्पिनर पर मोटी बोली लगी, सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने दांव खेला तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पर 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर दांव खेला है दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ रुपये में वरूण को खरीदा लेकिन उनका बेस प्राइज महज बीस लाख रुपए ही था
ऐसे में आईपीएल 2019 के लिए सबसे महंगे बिके वरुण चक्रवर्ती के डेब्यू का पहला ओवर बेहद निराशाजनक साबित हुआ, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में इस नए गेंदबाज से शुरुआत कराई, लेकिन आगे जो भी हुआ उसे यह लेग स्पिनर कभी याद नहीं करना चाहेगा क्योंकि उनकी शुरूवात जितनी बुरी थी, उससे कई ज्याद कोलाकत्ता के लिए अच्छी साबित हुई


खबरों की माने तो 13 साल की उम्र में हीं वरुण चक्रवर्ती ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था इसके बाद 17 की उम्र तक विकेटकीपर, बल्लेबाज में उन्होंने गजब कमाल किया उन्होंने तमिलनाडु की तरफ से अब तक एक ही फस्र्ट क्लास मैच खेला है यहीं नहीं उन्होंने घरेलू वनडे के 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22 विकेट हासिल किए है

दरअसल आईपीएल का उनका डेब्यू इस वजह से निराशजनक रहा है जब उन्होंने एक ओवर में ही 25 रन लुटा दिए जी हां कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले सुनील नरेन ने उनकी पांच गेंदों पर 24 रन ठोक दिए इसमें 3 छक्के भी शामिल है पर आगे जो हुआ उससे वरुण को थोड़ी राहत मिली कप्तान अश्विन ने अपना विश्वास नए खिलाड़ी पर बनाए रखा उन्हें दोबारा 7वें ओवर का मौका दिया इस ओवर में 2 चौके समेत 9 रन बने इसके बाद15वें ओवर में उन्होंने कमाल कर दिखाया

Related News