IPL 2021 Auction: नीलामी में उतरेंगे कुल 292 खिलाड़ी, BCCI ने जारी की लिस्ट
IPL के 14वें सीजन के लिए चेन्नई में 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन होने जा रहा है और इसके लिए BCCI ने उन खिलाडियों की लिस्ट जारी कर दी है जो ऑक्शन में हिस्सा लेंगे। कुल 292 खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल होंगे। इस मिनी ऑक्शन के लिए 1114 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर किया था।
बीसीसीआई ने गुरुवार रात यह जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी में दो करोड़ रुपये की मैक्सिमम बेस प्राइस रखा गया है, इन खिलाडियों में हरभजन सिंह और केदार जाधव, के साथ 8 विदेशी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, शाकिब अल हसन, स्टीव स्मिथ, मोईन अली, लियाम प्लंकेट, सैम बिलिंग्स, जैसन रॉय और मार्क वुड शामिल हैं। ऑक्शन में 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट देशों के होंगे।
नीलामी के लिए 12 खिलाड़ियों को डेढ़ करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रखा गया है वहीं 1 करोड़ रुपए के बेस प्राजी में 11 खिलाड़ियों में दो भारतीय हनुमा विहारी और उमेश यादव शामिल हैं। 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में 15 खिलाड़ी हैं और ये सभी विदेशी हैं।
50 लाख रुपये के बेस प्राइस में 65 खिलाड़ी हैं, जिनमें 13 भारतीय और 52 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
पंजीकृत खिलाड़ियों की श्रेणियां इस प्रकार हैं...
कैप्ड भारतीय (21 खिलाड़ी)
कैप्ड इंटरनेशनल (186 खिलाड़ी)
असोसिएट (27 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने कम से कम 1 आईपीएल मैच खेले हैं- (50 खिलाड़ी)
विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्होंने कम से कम 1 आईपीएल मैच खेले हैं-(2 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय (743 खिलाड़ी)
अनकैप्ड इंटरनैशनल (68 खिलाड़ी)