IPL 2020: दिनेश कार्तिक को हटाकर इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की उठी मांग
आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराया कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक आईपीएल के इस सीजन में कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं, कोलकाता की टीम में कई बड़े बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी अब लोग दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाए जाने की आवाज उठा रहे हैं।
बता दे कि, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल IPL 2020 में अभी तक खेले गए मैचों में से 37 रन हीं बना पाए हैं, जिसके बाद लोग उनकी परफॉर्मेंस को पसंद नहीं कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंथ ने भी दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाए जाने की मांग की है, मैं दिनेश कार्तिक के हाथों में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नहीं होनी चाहिए, और मोरगन को टीम की अगुवाई भी करनी चाहिए वह एक वर्ल्ड कप विजेता के कप्तान रह चुके हैं,उन्होंने कहा कि, इस टीम के लिए एक ऐसे लीडर की जरूरत है, जो टीम को रोहित, धोनी और विराट कोहली की तरह संभाल सके।