पहली बार भारत की दो अलग-अलग टीमें एक ही वक्त पर अलग-अलग फॉर्मेट की सीरीज के लिए दो देशों में मौजूद हैं. शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है. वहीं विराट की कप्तानी में एक भारतीय टीम इंग्लैंड में मौजूद है. इंग्लैंड में रवि शास्त्री हैं तो राहुल द्रविड़ कोच के तौर पर श्रीलंका में टीम के साथ हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद रवि शास्त्री को कोच पद से हटाने की मांग हुई थी और फैंस ने राहुल द्रविड़ को उनकी जगह लेने की बात कही थी. ऐसे में अब धवन से कोच के बारे में सवाल पूछा गया तो इस क्रिकेटर ने दोनों के बीच के अंतर को समझाया है.

श्रीलंंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले शिखर धवन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कोच की खूबियों और अलग-अलग काबिलियतों के बारे में बात की. धवन ने कहा, 'उन दोनों की अपनी-अपनी खूबी हैं और दोनों काफी सकारात्मक इंसान हैं. मैंने रवि भाई के साथ काफी वक्त गुजारा है और उनका प्रोत्साहित करने का तरीका अलग है. रवि भाई की ऊर्जा काफी जोरदार है, वहीं राहुल भाई काफी शांत हैं, संयमित हैं और मजबूत भी हैं. हर किसी अपना-अपना तरीका है और मुझे उन दोनों के नेतृत्व में खेलने में मजा आता है’.


रवि शास्त्री के कोच रहते हुए टीम इंडिया कोई बड़ी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है. 2015 वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टीम इंडिया ने इस मौकों को गंवाया. ऐसे में रवि शास्त्री के पद को खतरा है.

Related News