6 जुलाई को विश्वकप 2019 का 44वां महामुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच दोपहर 3 बजे से लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच को जीतते ही ही भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। इस मैच से पहले ही विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं।

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बना यह जोक्स :

श्रीलंका और भारत का आज तक वनडे क्रिकेट में 158 पर आमना-सामना हुआ है। जिनमे 90 मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है और टोटल 56 मुकाबलों में श्रीलंका टीम जीती है। वर्ल्डकप की बात करें तो आज तक विश्वकप में इन टीम्स के बीच 8 बार मुकाबला हुआ है, और भारतीय टीम ने तीन में और श्रीलंका टीम ने चार में जीत दर्ज की है ।

लेकिन इस बार विराट और धोनी इस मैच में अपना जलवा दिखा सकते हैं। क्योकि इन दोनों बैट्समैन की परर्फॉर्मेन्स श्रीलंका टीम के बॉलर्स के विरुद्ध देखा जाये तो बहुत ही शानदार रहा है। इस मैच में इंडियन टीम में युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की संभावित वापसी हो सकती है।

इंडियन स्क़ॉड: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

Related News