IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार के बाद सुरेश रैना ने उठाया ये बड़ा कदम
चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार के बाद फैंस सुरेश रैना की वापसी की अपील कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ने फ्रेंचाइजी और खुद रैना से भी वापसी की बात कही है। फिलहाल रैना ने वापसी का तो कोई संकेत नहीं दिया लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने सीएसके से अपना नाता तोड़ लिया है और इसका कारण है रैना का सीएसके को ट्विटर पर अनफाॅलो करना।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद सीएसके के कोच स्टीफन प्लेमिंग कहा था कि रैना और रायडू के न होने से उनकी टीम बिखर गई है। जहां इस दौरान रैना की वापसी की मांग तेज होने लगी वहीं सीएसके के सीईओ कासी विस्वनाथन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि रैना की वापसी मुश्किल लग रही है।
वही रैना की बात है तो वह इन दिनों वैषणो देवी गए हुए हैं। रैना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की जिसमें वैषणो देवी का दृश्य दिखाई दे रहा था। इससे पहले रैना कश्मीर में ट्रेनिंग करते भी नजर आए थे।