IPL 2020 : सुरेश रैना ने छोड़ा IPL 13 तो उसके जगह इस युवा खिलाड़ी को स्टार बनाने में जुटे श्रीनिवासन
इंडियन प्रीमियर लीग की अभी शुरूआत भी नहीं कि कई सारे विवाद जन्म लेते जा रहे हैं। बात करे टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी सुरेश रैना की तो अपनी निजी कारणो का हवाला देते हुए खुद को इस सत्र से दूर कर लिया है। लेकिन सुरेश रैना का ऐसा फैसला के पीछे की वजह सामने नहीं आई है, अबतक सटीक वजह भी सामने नहीं आया है।
इसी बीच फ्रेंचाइजी के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने उस खिलाड़ी की तरफ इशारा किया है जो टीम में रैना की जगह ले सकता है। श्रीनिवासन ने कहा कि सुरेश रैना का बाहर निकलना ऋतुराज गायकवाड़ के लिए अच्छी खबर है।
श्रीनिवासन ने इस सीजन में फ्रैंचाइजी के लिए शो का स्टार बनने के लिए युवा खिलाड़ी का समर्थन किया। हालांकि श्रीनिवासन इससे पहले भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने सुरेश रैना के लौटने पर कहा कि श्रीनिवासन ने कहा कि रैना एपिसोड से टीम उबर चुकी है।