IPL 2020: घर बैठे बैठे पति हार्दिक को चियर कर रही हैं नताशा, बेटे के संग शेयर की फोटो
नताशा स्टानकोविक इस वक्त अपने बेटे के साथ घर में हैं, वहीं उनके मंगेतर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या आईपीएल 2020 के लिए दुबई में हैं। दोनों भले ही एक-दूसरे से दूर हैं लेकिन नताशा अपने नन्हे से बेटे के साथ हार्दिक का मनोबल बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं।
हाल में तस्वीर वायरल हो रही है, वे घर बैठकर हार्दिक और उनकी टीम को चियर कर रही हैं। नताशा ने बेटे को गोद में लिए फोटोज शेयर किए जिसमें दोनों ही मुंबई इंडियंस के ड्रेस कलर कोड से मैच करते नीले रंग के कपड़ों में नजर आए।
तस्वीर के साथ नताशा ने हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और उनकी टीम मुंबई इंडियंस को टैग किया है। नताशा का यह सिंपल वे ऑफ एक्सप्रेशन हार्दिक और उनकी टीम के लिए खास था,मुंबई इंडियंस टीम ने भी इसपर रिस्पॉन्ड किया है।