Tokyo Olympics: भारत के अविनाश साबले ने स्टीपलचेज स्पर्धा में बनाया नेशनल रिकॉर्ड, लेकिन फाइनल के लिए नहीं हो पाए क्वालीफाई
खेल डेस्क। इन दिनों जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है जिसमें भारत के एथलीट अपना प्रदर्शन काफी बेहतर कर रहे हैं बता दे की भारत के अविनाश साबले ने अपना ही 3000 मीटर स्टीपलचेज राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा दिया लेकिन इसके बावजूद भी वह ओलंपिक खेलों की एक और स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे है।
आपको बता दें की 26 वर्षीय अविनाश साबले ने स्टीपलचेज स्पर्धा में नंबर 2 में 8 मिनट 18.12 सेकेंड का समय निकालकर सातवें स्थान पर रहे लेकिन वह फाइनल कट से चूक गए क्योंकी प्रत्येक हीट से केवल शीर्ष-तीन फिनिशर ही क्वालीफायर होते हैं। साबले ने अपनी शुरूआत तो अच्छी की लेकिन हीट नंबर 3 से टॉप थ्री उससे वह थोडे धीमें दौड़े जिसके कारण वह फइनल के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाए।
Tough luck for Avinash Sable. Three runners with timings slower than him have made the cut for the 3000m SC finals but not him because they were in the top three in their heat. Sable was 7th in his heat.@IExpressSports pic.twitter.com/d04QGscdZB— Andrew Amsan (@AndrewAmsan) July 30, 2021
गौरतलब है की अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में वह हीट 2 के राउंड में 8:18.12 समय के साथ अविनाश साबले 7वें स्थान पर रहे। अविनाश 1000 मीटर के खत्म होने तक वह छठे स्थान पर और 2000 मीटर के पूरा होने पर वह एक स्थान और पीछे खिसक गए इसी के साथ वह कुल मिलाकर सातवें स्थान पर रहे।