IPL 2020: MS धोनी ने बताया, क्या बदलाव करने से टीम को पंजाब के खिलाफ मिली जीत
पिछले मैचों में हार के दौरान धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कुछ खामियों के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि कैसे छोटी छोटी चीजें भी भारी पड़ सकती है। लेकिन रविवार को दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 विकेट की शानदार जीत के बाद कहा कि उनकी टीम छोटी-छोटी चीजों को सही करने में सफल रही।
प्वाइंट टेबल में निचले पायदान पर चल रही दोनों टीमों के बीच मैच हुआ और चेन्नई सुपरकिंगस ने 179 रन के टारगेट का पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 87) और शेन वॉटसन (नाबाद 83) के बीच पहले विकेट की 181 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 17.4 ओवर में बिना विकेट खोए 181 रन बनाकर जीत दर्ज की। वाटसन ने 53 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और 11 चौके मारे और डु प्लेसिस ने 53 गेंद में 11 चौके और एक छक्का जड़ा
यूएई में जारी IPL 2020 पर फिक्सिंग का साया, BCCI ने किया कंफर्म
धोनी ने इस जीत के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमने छोटी छोटी चीजों को सही किया है। बल्लेबाजी में हमें जिस शुरुआत की जरूरत थी हमें वह शुरुआत मिली। मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी इसी फॉर्म को बरकरार रखेंगे। वॉटसन की पारी के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा कि वह (वॉटसन) नेट पर गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहा था और आपको इसे पिच पर दोहराना होता है। फाफ हमारे लिए एंकर की भूमिका निभाता है और बीच के ओवरों में अच्छे शॉट खेलता है। वह लैप शॉट के साथ हमेशा गेंदबाज को भ्रम में डालता है।
पंजाब की टीम के स्कोर को कम पर रोकना टीम के लिए फायदेमंद रहा। उन्होंने कहा कि पहले तीन चार मैच देखने के बाद मुझे लगा कि अगर आप उन्हें कम स्कोर पर रोकते हो तो उन पर दबाव डाल सकते हो। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पंजाब की टीम की यह लगातार तीसरी और पांच मैचों में चौथी हार है। अब टीम पॉइंट टेबल पर लास्ट पोजीशन पर आ गई है।