RR vs DC, IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स आज इस तेज गेंदबाज को दे सकती है मौका
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का 34 वां मुकाबला शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दिल्ली कैपिटल्स के दो विदेशी खिलाड़ियों ने साथ छोड़ दिया है। ऐसे में आज दिल्ली एक तेज गेंदबाज को अपनी टीम में मौका दे सकती है। पिछले मुकाबले में भी दिल्ली मात्र 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतरी थी। दोस्तों सूत्रों की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आज तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे को टीम में वापस ले सकती है।बता दे कि नॉर्खिया को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लिया गया था, लेकिन वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। आज टीम गेंदबाजी में मजबूती लाने के लिए एनरिच नॉर्ट्जे को वापस टीम में शामिल कर सकती है।