आईपीएल के 13वें सीजन के छठे मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला। एक तरफ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल रन बनाने के लिए गगनचुंबी छक्के लगाते रहे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और आईपीएल के सबसे महंगे (17 करोड़ रुपए) खिलाड़ी विराट कोहली ने दो बार उन्हें आउट करने का मौका गंवा दिया।

कोहली ने राहुल का पहला कैच तब छोड़ा जब वह 83 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरा मौका तब दिया जब राहुल 89 के स्कोर पर थे। राहुल ने भी इन दो मौकों का पूरा फायदा उठाया और 132 का स्कोर बनाया। राहुल के शतक की मदद से उनकी टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 206 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

फील्डिंग के बाद कोहली बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए। वह सिर्फ 1 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर आउट हो गए। रॉयल चैलेंजर्स की पूरी टीम 17 ओवर में 109 के स्कोर पर आउट हो गई। KXIP ने 97 रनों से मैच जीतकर आईपीएल (IPL) 2020 में जीत का खाता खोला।

Related News