इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल. आईपीएल 2020 कोरोना वायरस के चलते छह महीने देरी से हो रहा है, जल्द 19 सितंबर से यूएई में ही आईपीएल खेला जाएगा।लेकिन आईपीएल से पहले अलग-अलग वजहों से बहुत से खिलाड़ी ने अपने नाम वापस ले लिए है।


.सुरेश रैना
टीम- चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल से कमाई- 11 करोड़ रुपये
रिप्लेसमेंट- अभी तक कोई नहीं.

सुरेश रैना: आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज. चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के मजबूत स्तंभ. पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन इस बार रैना ने आईपीएल से भी नाम वापस ले लिया, वे यूएई भी गए थे, मगर वापस आ गए।

हरभजन सिंह
टीम- चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल से कमाई- 2 करोड़ रुपये
रिप्लेसमेंट- कोई नहीं

हरभजन सिंह: सीनियर गेंदबाज हरभजन सिंह भी आईपीएल 2020 में नहीं खेलेंगे. उन्होंने भी निजी वजहों का हवाला देते हुए नाम वापस लिया. इससे पहले वे न तो सीएसके के चेन्नई कैंप में शामिल हुए थे, न ही अभी तक यूएई गए हैं, कहा जा रहा था कि कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से हरभजन इस बार शायद ही आईपीएल खेलें।

Related News