अब क्या सितंबर में होगा IPL? BCCI के लिए चुनौती बना ये मामला
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते विश्व भर के कई खेल आयोजन, इवेंट्स आदि को पोस्टपोंड कर दिया गया है। इसी कारण आईपीएल का आयोजन भी 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है।
फ़िलहाल BCCI के पास भी इस बात का जवाब नहीं है कि 15 अप्रैल के बाद भी आईपीएल शुरू होगा या नहीं। BCCI इंतजार कर रही है और हालातों को देख कर ही आगे कोई फैसला लिया जा सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आईपीएल अप्रैल-मई में नहीं होते हैं तो जुलाई और सितंबर के बीच में इनका आयोजन करवाना आसान नहीं होगा क्योकिं उस दौरान कई अन्य मैच सीरीज भी होंगी।
जुलाई और सितंबर के बीच में इंग्लैंड में खेले जाने वाली हंड्रेड लीग, एशिया कप, अन्य इंटरनेशनल सीरीज आदि के चलते आईपीएल का आयोजन करवाना आसान नहीं होगा।
गांगुली ने कहा है कि अग 15 अप्रैल के बाद IPL को छोटा कर मैच कराए जा सकते हैं लेकिन फ़िलहाल सुरक्षा ही पहली प्रायोरिटी है।