IPL 2019: पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दावेंदार में इस टीम ने मारी बाजी
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का 13वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी शुरू हो गई है। ऑरेंज कैप का हकदार वो खिलाड़ी होता है, जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और पर्पल कैप उस खिलाड़ी के सिर पर सजती है, जिसने ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
फिलहाल, आइपीएल 2020 के सीजन की ऑरेंज और पर्पल कैप एक ही टीम के खिलाड़ियों के पास है। दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप है, जबकि पर्पल कैप तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास पहुंच गई है।
केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस से ऑरेंज कैप छीन ली है। वहीं, मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा है और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है। हालांकि, समय के साथ जैसे-जैसे आंकड़े बदलेंगे, वैसे-वैसे ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के हकदार भी बदलेंगे।