IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की करारी हार के 3 कारण
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 198 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ओवर शेष रहते ही केवल 5 विकेट के नुकसान पर विजयश्री हासिल कर ली। आइए जानें, राजस्थान रॉयल्स की हार के तीन मुख्य कारण।
1- राशिद खान की जबरदस्त गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब सनराइजर्स हैदराबाद के सभी गेंदबाज महंगे साबित हो रहे थे, तब राशिद खान ने 4 ओवर में महज 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स को 200 रन से पहले रोकने में राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई।
2- सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार साझेदारी
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को खूब इंतजार कराया। जहां डेविड ने 37 गेंद में 96 रन बनाए, वहीं बेयरस्टो ने 28 गेंद पर 45 रन बनाए। इस प्रकार इन सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। इस बड़ी साझेदारी ने हैदराबाद की जीत तय कर दी।
3- राजस्थान रॉयल्स की लचर गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स ने 6 गेंदबाजों को मोर्चे पर लगा रखा था, इनमें से चार गेंदबाजों ने 10 रन से भी ज्यादा के औसत से रन खर्चे। केवल श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लेकिन उनकी यह गेंदबाजी हैदराबाद के लिए नाकाफी थी। बता दें कि हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अन्य गेंदबाजों की धुनाई कर मैच अपने नाम कर लिया।