तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग विजेता मुंबई इंडियंस की टीम ने अगले साल होने वाले आईपीएल की नीलामी से पहले 10 खिलाडियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। खिलाड़ी रिटेन और रिलीज़ करने के आखिरी दिन मुंबई इंडियन के टीम ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जिसमें रिटेन और रिलीज़ खिलाडियों के बारे में बताया गया। बता दें कि आईपीएल के लिए नीलामी दिसंबर में की जायेगी।

मुंबई इंडियंस की टीम में 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें टीम के अधिकतर मुख्य खिलाड़ी शामिल है। रोहित शर्मा, जिसकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 3 बार आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीत चुकी है, टीम की कप्तानी जारी रखेंगे। मुंबई इंडियंस 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है। मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज़ किये गये खिलाड़ियों में 1 कैप्पड, 5 अन्कैप्पड अरु 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल है।

मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ी - रोहित शर्मा (कप्तान), हार्डिक पंड्या, जसप्रीत बुमराग, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कांडे, राहुल चाहर, अनुकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्वांटन डी कोक, कीरोन पोलार्ड, एविन लेविस, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनाघन, एडम मिलने, जेसन बेहरेंडोरफ।

रिलीज़ किये गए खिलाड़ी - सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, मोहसिन खान, एमडी निधिश, शरद लुम्बा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, जेपी डुमिनी, पैट कमिन्स, मुस्तफिजुर रहमान और अकिला धनंजय।

Related News