आपको जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल सीजन 12 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को महज एक रन से शिकस्त दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया तथा चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 160 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली बावजूद इसके चेन्नई की टीम एक रन से यह मैच हार गई।
चेन्नई सुपर किंग्स की 10 मैचों में यह तीसरी हार है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 10 मैचों में यह तीसरी जीत है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल अं​क तालिका में अब भी शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि बेंगलुरू इस अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बेंगलुरु की तरफ से पार्थिव पटेल ने 37 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमें दो चौके, चार छक्के शामिल रहे। मोईन अली ने भी 16 गेंदों पर 26 रनों की तेजतर्रार पारी खोली। जिससे बेंगलुरू की टीम ने सात विकेट पर 161 रन बना लिए।
विराट कोहली महज 9 रन ही बना सके। कोहली को दीपक चाहर ने धोनी के हाथों कैच कराया। इसके बाद पार्थिव पटेल ने एबी डिविलियर्स (19 गेंदों पर 25 रन) के साथ 47 रन और अक्षदीप नाथ (20 गेंदों पर 24 रन) के साथ मिलकर 41 रन की पार्टनरशिप की। डिविलियर्स भी सस्ते में ही निपट गए। डिविलियर्स को जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से फाफ डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया। पार्थिव पटेल ने जैसे अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्हें ब्रावो ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद मोईन अली ने अंतिम ओवर में आउट होने से पहले अपनी पारी में पांच चौके लगाए। मार्कस स्टोइनिस (14 रन) भी डुप्लेसिस के शिकार बने।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दीपक चाहर ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा भी 29 रन देकर दो विकेट हासिल करने में सफल रहे। ड्वेन ब्रावो ने 34 रन खर्चे लेकिन 2 विकेट अपनी झोली में डालने में कामयाब रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी
डेल स्टेन ने मैच के पहले ही ओवर में शेन वाटसन (5 रन) और सुरेश रैना (शून्य) को पवेलियन भेजकर चेन्नई सुपर किंग्स के शीर्ष क्रम पर दबाव डाल दिया। फाफ डुप्लेसिस 15 गेंदें खेलकर 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले से पहले ही केदार जाधव भी आउट हो गए। केदार जाधव को उमेश और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने पवेलियन भेजा।
इस प्रकार 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर केवल 57 रन ही था। अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायुडू क्रीज पर थे। अंबाती रायुडू (29 रन) ने अभी तेज खेलना शुरू ही किया था कि युजवेंद्र चहल ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
हांलाकि एमएस धोनी एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने अपनी पारी की शुरूआत में स्टोइनिस की गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद 16वें ओवर में भी युजवेंद्र चहल की गेंद को छह रन के लिये भेजकर टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचा दिया। धोनी ने डेल स्टेन की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। हांलाकि महेंद्र सिंह धोनी एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे। माही ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेशकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। बेंगलुरू की तरफ से डेल स्टेन ने 29 रन देकर 2 विकेट झटके तथा उमेश यादव भी 47 खर्च कर 2 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

Related News