INDvsNZ: वनडे में मिली हार की भरपाई के लिए अभी से कोहली ने कस ली है कमर, ऐसे लेंगे बदला
वर्तमान में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहाँ टीम इंडिया ने पांच टी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। वहीं उसे वनडे सीरीज में कीवियों के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इसकी भरपाई टेस्ट सीरीज में करना चाहते हैं।
विराट कोहली ने वनडे सीरीज में हार के बाद कहा कि टीम इंडिया इस निराशाजनक हार की भरपाई 21 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में करेगी। विराट कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के कारण हर टेस्ट मैच का अपना महत्व है, टेस्ट में हमारी टीम काफी मजबूत और संतुलित है और हमें लगता है कि हम सीरीज जीत सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में कोई भी अनुभवी ओपनर नहीं है, टेस्ट टीम में न तो रोहित शर्मा हैं और न ही केएल राहुलभारत की टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को बतौर ओपनर शामिल किया गया है, लेकिन ये तीनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज खेलेंगे।