INDvSA : अब आप नहीं देख पाएंगे लखनऊ स्टेडियम में होने वाला दूसरा वनडे मैच, जानिए वजह
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया। दोनो टीमों के बीच ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दोपहर के 1:30 बजे से खेला जाना था। लेकिन मैच के समय के दौरान लगातार रूक रूक कर हुई बारिश के चलते टॉस भी नही हो पाया और पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।
3 वन-डे मैचों की श्रृंखला का दूसरा वनडे मैच 15 मार्च को लखनऊ में होने वाला है। लेकिन आप इस स्टेडियम में बैठकर यह मैच नहीं देख पाएंगे बीसीसीआई में कोरोना वायरस के कारण किसी भी दर्शक के मैदान में आने पर रोक लगा दी है।
अब यह मैच बिना दर्शक के खेला जायेगा। इसके साथ साथ तीसरा वन-डे भी बिना दर्शक के खेला जायेगा। अगर आप यह मैच देखना चाहते है तो आप इसे अपने टीवी, मोबाइल, लैपटॉप पर ही लाइव देख सकेंगे।