भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 53 रन की नीदरलैंड के खिलाफ पारी खेली। इस मैच में जैसे ही 3 छक्के लगाए उन्होंने युवराज सिंह का रिकार्ड तोड़ डाला और टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। वहीं इस पारी के दम पर रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीम के लिए जीते हुए मैचों में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

इस पारी के बाद रोहित शर्मा अब टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बने और एम एस धौनी तीसरे नंबर पर आ गए जबकि विराट कोहली इस मामले में पहले नंबर पर हैं।

जीत में सर्वाधिक T20I रन-

3022 - रोहित शर्मा

2709 - विराट कोहली

2265 - बाबर आजम

2222 - मार्टिन गप्टिल

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैच में 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए थे जिसमें रोहित शर्मा के 53 रन, विराट कोहली के नाबाद 62 रन जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाबाद 51 रन शामिल थे। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना पाई और भारत को 56 रन से जीत मिली। सूर्यकुमार यादव प्लेयर आफ द मैच बने साथ ही साथ उन्होंने मो. रिजवान का रिकार्ड तोड़ा और वो 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए। सूर्यकुमार यादव के अब 867 रन हैं तो वहीं रिजवान के 839 रन हैं।

Related News