दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार को आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा। दोनों टीम शाम साढ़े सात बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दिल्ली और कोलकाता दोनों के लिए ही ये मैच करो या मरो का मैच है। क्वालीफायर-2 हारने वाली टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी जबकि विजेता टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से टकराएगी। दिल्ली अभी तक कोई खिताब नहीं जीत पाई है। डीसी पिछले साल फाइनल में पहुंची थी लेकिन मुंबई के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, कोलकाता दो बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।

पिछले मैच में दिल्ली-केकेआर का हाल

दिल्ली की टीम 20 अंक लेकर टॉप पर थी लेकिन क्वालीफायर में टीम चेन्नई से हार गई। सीएसके ने दिल्ली को 4 विकेट से हराया और सीधे फाइनल में एंट्री कर ली। कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरको 4 विकेट से मात देने के बाद क्वालीफायर-2 में कदम रख।

क्या दोनों की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?

दिल्ली भले ही क्वालीफायर-1 में हार गई हो लेकिन उसके बल्लेबाज और गेंदबाज छाप छोड़ने में सफल रहे थे। ऐसे में डीसी की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव की संभावना कम ही है। लेकिन अगर दिल्ली के ऑल राउंडर स्टोनिस फिट हो जाते हैं तो उन्हें टॉम करन की जगह शामिल किया जा सकता है। वहीं, कोलकाता अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी, वहीं ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अगर फिट होते हैं तो उनकी भी वापसी टीम में हो सकती है।


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, टॉम करन/मार्कस स्‍टोइनिस, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

Related News