India Women vs Thailand Women, Semi Final 1 Live Update: थाईलैेंड के सामने है 149 रनो का का टारगेट, भारतीय टीम की शानदार बेटिंग
भारतीय क्रिकेट टीम का सामना महिला एशिया कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड की टीम के साथ हो रहा है। इस मैच में थाईलैंड की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए और थाईलैंड को जीत के लिए 149 रन का टारगेट दिया।
भारत की शेफाली वर्मा ने बनाए 42 रन
भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधान ने 13 रन पर अपना विकेट गंवा दिया और उन्होंने ये रन 14 गेंदें खेलकर बनाई। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली और वो कैच आउट हो गईं। भारत का तीसरा विकेट जेमिमा रोड्रिग्ज के रूप में गिरा जिन्होंने 27 रन की पारी खेली। रिचा धोष ने 2 रन की पारी खेली और वो पगबाधा आउट हो गईं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 36 रन की पारी खेली और वो आउट हो गईं जबकि पूजा वस्त्राकर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल 6 लीग मैच खेले थे जिसमें उसे 5 मैचों में जीत मिली थी और ये टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज रही तो वहीं थाईलैंड की टीम ने 6 मैचों में से 3 जीते और इतने ही मैच हारे थे। 6 अंक के साथ ये टीम चौथे नंबर पर अंकतालिका में रही। भारत की कप्तानी इस मैच में टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर कर रही हैं। हरमनप्रीत पिछले कुछ मैचों में टीम की कप्तानी नहीं कर पाईं थीं और उनकी जगह स्मृति मंधाना ये जिम्मेदारी निभा रही थीं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
थाईलैंड की प्लेइंग इलेवन
नन्नापत कोंचरोएन्काई (विकेटकीपर), नत्थाकन चैंथम, नारुमोल चाईवाई (कप्तान), चनिदा सुथिरुआंग, सोर्नारिन टिप्पोच, फन्निता माया, रोसेनन कानोह, नट्टाया बूचथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावोंग, नंथिता बूनसुखम।