India Vs Australia T20: भारतीय टीम की जीत के बाद रोहित ने कहा- आज जो मैनें शॅाट खेला उससे मैं खुद हैरान हूं
बारिश से प्रभावित भारत और आस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज के दूसरे मैच को 8-8 ओवर का कर दिया गया था। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए। वहीं भारत ने 7.2 ओवर में यह मुकाबला जीत लिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक ने दिया फिनिशिंग टच
इस पारी में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और चार चौके एवं चार छक्के जड़े। वहीं, दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों हैं भारत के सबसे बेस्ट फिनिशर। दिनेश कार्तिक ने 500 के स्ट्राइक रेट से दो गेंदों पर 10 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो टीम में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवर में 23 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को बोल्ड कर दिया।
ओस की वजह से गेंदबाजी करने में हुई परेशानी
मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान और इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने हल्के अंदाज में कहा कि आज जिस तरह मैनें शॅाट खेला उससे मैं खुद हैरान हूं। जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने अपने रणनीति पर कायम रहे। हालांकि ओस की वजह से गेंदबाजी करने में भारतीय गेंदबाजों को परेशानी हो रही थी। ओस की वजह से हर्षल पटेल ने कुछ फुल टॅास गेंद भी दिए।'
जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने कही यह बात
हमारे लिए बड़ी बात है की जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे है वो फिलहाल फिट हैं और टीम के लिए खेल रहे हैं । दिनेश कार्तिक को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि हमने कार्तिक को एक मध्यमक्रम के बल्लेबाज के तौर टीम में रखा है। हम चाहते हैं कि कार्तिक मैच में ज्यादा से ज्यादा गेंद खेले। इसलिए हमने कार्तिक को ऋषभ पंत से पहले बैटिंग के लिए भेजा। बता दें कि तीन टी20 मैच के सीरीज में भारत ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। आखिरी और निर्णनायक मुकाबला हैदाबाद में खेला जाएगा।