क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, भारत-पाक के बीच इस दिन होगा शानदार मुकाबला
क्रिकेट के मैदान में जब भी भारत पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ते हैं तो इसका उत्साह सभी में देखने लायक होता है। पूरी दुनिया की नजरे इनके मैच पर नजर रखती है। दोनों देशों के रिश्ते में खटास के चलते दोनों क्रिकेट टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। किसी बड़े टूर्नामेंट में ही दो देश आमने सामने आते हैं। एक बार फिर दोनों देश आमने सामने होंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच आखरी बार मुकबला आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लीग स्टेज मुकाबले में 16 जून को हुआ था। अगर आप भी इस मौके के इंतजार में हैं तो आपको भी ये रोमंचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
आज से श्रीलंका में शुरू हो रहे अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमें आमने सामने होंगी। यह मुकाबला 7 सितंबर को कोलंबो खेला जाएगा।