Tokyo Paralympics: पैरालंपिक में इन खिलाड़ियों से है भारत को पदक की उम्मीद, जानें...
खेल डेस्क। भारत ने टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलो में स्वर्ण पदक के साथ वापसी की और अब भारत के पैरा एथलीट 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 तक टोक्यो में होने वाले आगामी ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारत ने अपने 54 सदस्यीय दल को टोक्यो के लिए रवाना कर दिया है।
जिन्हें गुरुवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गर्मजोशी से विदा किया है और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के सभी खिलाड़ियों से पदकों की उम्मीद जताई। बता दें की इस बार भारत को कई खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है।
जिसमें भाला फेंक (F-46) खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया (2004 और 2016 के गोल्ड मेडलिस्ट), मरियप्पन थंगवेलु (ऊंची कूद) और भाला फेंक (F-64) के विश्व चैंपियन संदीप चौधरी भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीदे हैं की वह भारत के लिए जरूर पदक जीतकर लाएंगे।