जब से पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर ऐतिहासिक निर्णय लिया तब से भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल गर्म चल रहा है। इन दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार के फैसले का जमकर विरोध कर रहे है। लेकिन इसी बीच भारत और पाकिस्तान टीम के बीच होने वाले घमासान मैच के बारे में बताने जा रहे है। जोकि 16 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया के ऐलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा।

यह मैच अगले साल फरवरी से मार्च के दौरान होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच का हिस्सा है जोकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जायेगा।

अभ्यास मैच 15 फरवरी से 20 फरवरी तक खेले जाएंगे। इसके बाद 21 फरवरी से 8 मार्च तक आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के प्रमुख मैच प्रारंभ हो जाएंगे। इसके अलावा एक अन्य अभ्यास मैच भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ खेलेगी जोकि 18 फरवरी को दोनों टीमों के बीच खेला जायेगा।

Related News