Tokyo Olympics 2020: फाइनल में पहुंचने के बाद नीरज चोपड़ा ने दिया अपना रिएक्शन, कहा- यह मेरा पहला ओलंपिक है इसलिए मुझे...
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों पर देश के सभी लोगों की नजर भारतीय एथलीटों पर टिकी हुई है इस समय हर भारतीय यह चाह रहा है की उनके देश का एथलीट देश के लिए पदक जीतकर लेकर आए और देश का नाम रोशन करे तो वहीं आज ओलंपिक खेलों में ओलिंपिक में मेडल की बड़ी उम्मीद माने जा रहे नीरज चोपड़ा ने बहुत अच्छी शुरूआत की है।
आज नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट की स्पर्धा को बड़ी आसानी से जीत लिया जिसके बाद उन्हें फाइनल का टिकट मिल गया है जिसको लेकर निरज चोपड़ा ने कहा कि, ‘मैं अपने पहले ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहा हूं ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है लेकिन वॉर्म अप के दौरान मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन पहले थ्रो में मैंने अच्छा कोण हासिल किया और यह मेरा परफेक्ट थ्रो था.’।
उन्होंने कहा कि फाइनल मैच काफी अगल होगा, क्योंकि यह मेरा पहला ओलंपिक है इसलिए मुझे मानसिक रूप से तैयार होने की काफी जरूरत है और मुझे अपने थ्रो पर भी ध्यान देने की जरूरत है में अपनी अगली स्पर्धा में अधिक दूरी के साथ इस प्रदर्शन को दोहराने की पूरी कोशिश करूंगा।