भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 दिसंबर को रात 7:00 बजे से खेला जाएगा। वैसे तो यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला हैं क्योंकि इस मैच में जो टीम जीत हासिल करेगी वहीं इस टी-20 सीरीज की विजेता टीम होगी। भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीम काफी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली है, लेकिन भारतीय की बात करे तो ये 3 खिलाड़ी भारत को जीत दिला सकती है।


1. मुंबई के मैदान पर भारतीय टीम टीम को जीत दिलाने में रोहित शर्मा नहीं बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अहम भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि इसी सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली थी|

2. अगर भारतीय टीम को मुंबई में होने वाला अंतिम टी-20 मुक़ाबले में जीत हासिल करना तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन सबसे महत्वपूर्ण होगा। बता दें कि चहल पिछले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे|


3. लगातार अपनी बल्लेबाजी से फ्लॉप हो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चलना भी भारतीय टीम को अंतिम मुकाबले में जीत दिला सकता हैं। बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल में भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काफी शानदार पारियां खेल चुके हैं|


Related News