IND-W vs ENG-W: भारत ने 3-0 से की क्लीन स्वीप, आखिरी ODI में दीप्ति ने खेली यादगार पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 ODI मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 3-0 से जीत लिया है। तीसरे ODI मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45. 4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 43.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से यादगारी पारी खेलते हुए दीप्ति शर्मा ने 106 गेंदों पर 68 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी लिया, वहीं स्मृति मंधाना नहीं 79 गेंदों पर 50 रन बनाए। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से चार्ली डीन सर्वाधिक 47 रन बनाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह ठाकुर ने 10 ओवर में मात्र 29 रन देकर चार विकेट लिए।