IND vs WI: ये खिलाड़ी भारत को वेस्टइंडीज पर करा सकते हैं क्लीन स्वीप, 2-0 से है बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है जिसके पिछले दोनों मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम जीत चुकी है। इस सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मुकाबला बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा।
अक्षर पटेल
पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने 35 गेंदों पर 64 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। आज के मुकाबले में भी वो मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं।
श्रेयस अय्यर
पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 71 गेंदों पर 63 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वह यादगार पारी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर
पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में भी वह अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय क्रिकेट टीम को मुकाबला जिता सकते हैं।