1st Odi IRE-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को दी 9 विकेट से मात, इस्माइल ने चटकाए 3 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच में तीन वनडे मैचों की श्रंखला का पहला मुकाबला शनिवार को खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने आसानी से 9 विकेट से जीत लिया है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 27.2 ओवर में अभी विकेट खोकर मात्र 69 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने मात्र 16 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की ओर से लारा गुडाल ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, वही मैन आफ द मैच शबनम स्माइल ने 3 विकेट चटकाए। आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से जॉर्जीना डेम्पसे से ने सर्वाधिक 19 रन बनाए।