स्पोर्ट्स डेस्क। मंगलवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी के कितने स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हम आपको बता दें कि पांच T20 मैचो की सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 की बढ़त मिल चुकी है। तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 46 गेंदों पर 77 रन बनाए, लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दोस्तों भारत की हार की वजह के बारे में बात की जाए, तो ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल पिछले मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पिछले दो मुकाबलों में वह लगातार शून्य पर आउट हो रहे हैं, वही भारतीय गेंदबाजी भी बेअसर नजर आई। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मात्र दो ही विकेट चटकाए, जबकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के 6 विकेट चटका डाले थे। क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार भारत के ओपनिंग बल्लेबाज और गेंदबाज अपना कमाल नहीं दिखा पाए, जिस कारण भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।

Related News