श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया। ये पहला मौका होगा जब शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस दौरे पर वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी का डेब्यू भी करेंगे।

धवन को श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन वनडे व टी20 मैचों में टीम की कप्तानी करनी है और बतौर बल्लेबाज इस टीम के खिलाफ क्रिकेट के इन दोनों फॉर्मेंट में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है।

शिखर धवन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका की टीम के खिलाफ अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 16 पारियों में उन्होंने 70.21 की औसत से 983 रन बनाए हैं। धवन ने श्रीलंका के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में कुल 4 शतकीय पारी खेली है जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 132 रन रहा है। धवन ने इस टीम के खिलाफ वनडे में 4 शतक लगाए हैं तो वहीं 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

Related News